मंगलवार को गांव के निवासियों से वार्ता कर सौंपेगा रिपोर्ट
अयोध्या। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल 2 जून को थाना इनायतनगर क्षेत्र के हल्ले द्वारिकपुर जायेगा। गांव के निवासियों से वार्ता करके पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व प्रमुख सचिव गृह को सौंपी जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह, आदित्यनारायन मिश्रा, कमलाशंकर पाण्डेय, महंत मनमोहन दास, रामू प्रियदर्शी, गोकरन द्विवेदी व मथुरा तिवारी शामिल रहेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने बताया कि घटना के दिन से ही भाजपा के सांसद व विधायक सकारात्मक तरीके से पूरे मामले को हल करने में लगे हुए है। एक पार्टी इसको जातीय मुद्दा बनाना चाहती है। गांव में हुए तालिबानी कृत्य पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है। भाजपा का मानना है कि हर असवैधानिक कृत्यों पर प्रशासन कारवाई करें। किसी भी पक्ष के साथ अन्याय न हो। सकारात्मक दृष्टिकोण से सभी के हितों का ध्यान रखते हुए मामले का हल निकाला जाय। जातिगत राजनीति कभी नहीं होनी चाहिए। परन्तु एक ओझी राजनीति के रहत एक पार्टी के द्वारा कृत्य किया जा रहा है। वह जातीय आधार पर लोगो को भड़काना चाहती है। जिससे समाज विघटन की बढ़े। इनकी इन कोशिशों का जवाब जनता गत चुनावों में दे चुकी है। इस बार इनकी यह कोशिश कामयाब नहीं होगी। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जेल जाकर गिरफ्तार लोगो से भी मुलाकात करेगा। पूरे मामले की असलियत को सामने लाया जायेगा।