अयोध्या। भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपाईयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सिविल लाईन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके उन्हें याद किया गया। विधायक वेद गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रहित डा मुखर्जी के लिए सर्वोच्च था। उन्होने एक देश में दो कानून, दो प्रधान और दो निशान का विरोध किया था। सिस्टम का विरोध करते हुए उन्हे हिरासत में लिया गया था जहां सदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गयी।
जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि डा मुखर्जी जम्मू काश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उन्होने धारा 370 समाप्ति की जोरदार वकालत की। अपनी इस मुहिम के तहत उन्होने अपना बलिदान दिया। पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह ने कहा कि हम सभी डा मुखर्जी के पथ चिन्हो पर चलकर उनके सपनो के भारत का निर्माण करेंगे। जहां किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। सभी के भीतर राष्ट्रवाद की अलख जगाने का संकल्प हम आज के दिन लेते है। इस अवसर पर किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, अमल गुप्ता, तिलकराम मौर्या, शैलेन्दर कोरी, परमानंद मिश्रा, दिवाकर सिंह, दिनेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
भाजपाईयों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अर्पित की श्रद्धांजलि
58