अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन मासिक पंचायत जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय के समक्ष जिला अध्यक्ष नन्हे सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत में संगठन मजबूती पर चर्चा की गई और यह तय किया गया की प्रत्येक विकास खंडों में कम से कम 100 सेनापति तैयार किए जाएं जो वक्त पड़ने पर एक हजार कार्यकर्ता इकट्ठा कर सकें जिस के क्रम में सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया गया की गांव का गठन करके सदस्य बनाकर के गांव कमेटी बनावे और पदाधिकारी बनाकर संगठन को मजबूत करें पंचायत में यह भी तय किया गया जनपद के सभी नगर पंचायतों में भी संगठन को मजबूत किया जाएगा अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर एक बड़ा आंदोलन किया जाए आज की पंचायत में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा जिला अध्यक्ष अनन्य सिंह जिला उपाध्यक्ष राम केवल वर्मा तहसील अध्यक्ष जगतपाल सिंह मोहम्मद इस्लाम राजेश मिश्रा दशरथ सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राम शुभम आरती कामता प्रसाद वर्मा वेद प्रकाश पांडे रामसुमेर भारती बाबूराम तिवारी राम भगत देवी प्रसाद वर्मा नाथूराम यादव प्रसाद रामप्रताप गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad भाकियू की हुई मासिक पंचायत
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …