मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना अंतर्गत हिसामुद्दीनपुर गांव निवासी पारसनाथ (गूंगा )70 वर्षीय वृद्ध जो कि बीते बुधवार से घर से लापता हो गया था शुक्रवार को डायल हंड्रेड पुलिस को बवा गांव निवासी अवधेश सिंह ने सूचना दिया कि एक वृद्ध लीला पांडे का पुरवा थाना कुमारगंज के पास भटक गया है जो अपने गांव का नाम व अपनेे परिजनों का नाम नहीं बता पा रहा है। सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड पुलिस पीआरबी वाहन संख्या 0 944 मौके पर पहुंचकर वृद्ध केेेे बारे में जानकारी लेते हुए कुमारगंज थाने ले आए।
कुमारगंज पुलिस ने वृद्ध का फोटो फेसबुक व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया पर वायरल कराया।फोटो वायरल होने के बाद फेसबुक के माध्यम से वृद्ध के परिजनों को जानकारी हुई जानकारी होतेे ही सोशल मीडिया के जरिए गायब वृद्ध के बेटे राम सिंह ने कुमारगंज थाने पहुंचकर पुलिस से सुपुर्दगी नामा में अपने वृद्ध पिता को लिया। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन बाद बृद्ध के बेटे राम सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए कुमारगंज थाने पहुंचकर अपने पिता को ले गए।
भटके वृद्ध को पुलिस ने परिजनों से मिलाया
13
previous post