सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय आवाहन पर बेरोजगारी भारत छोड़ो नारे के साथ,देश के युवाओं को रोजगार दो,निजीकरण करना बंद करो,सविंदा पर नौकरी देने वाला कानून वापस लो,मजदूरों को काम दो,सरकारी विभागों में रिक्त पड़े लाखो स्थान में भर्ती करो,बिजली के बिल माफ करो,सभी प्राइवेट स्कूलों की लूट बन्द करवा कर फीस माफ करो,महिलाओं पर हो रहे शोषण पर तत्काल रोक लगाओ,रोजगार को मौलिक अधिकार का दर्जा दो,राष्ट्रीय युवा नीति बनाओ,किसानों व पत्रकारों पर हो रहे हमले बन्द करो आदि मांगो को लेकर पूरे देश मे आंदोलन हो रहा है।इसी कड़ी में फैज़ाबाद में भी आज सदर तहसील में जिला अध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में आज 11 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को सम्बोधित द्वारा जिलाधिकारी नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि “कहां है मेरा रोजगार“हम युवाओ को सरकार को जबाब देना होगा।2 करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार का वादा करके सरकार मुकर गई है।और आज पूरे देश मे हाहाकार मचा दिया है चारो तरफ बेरोजगारी की मार युवा झेल रहा है और कुछ चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है,कोरोना काल मे अम्बानी और अडानी की समाप्ति में इजाफा हो रहा है। युवाओ को अनदेखा करके ज्यादा दिन तक सत्ता में नही रह सकती है सरकार। आज मांग पत्र में 24 लाख रिक्त पदों में तत्काल भर्ती करने,सभी को शिक्षा व स्वास्थ का अधिकार मिलने,हर बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने,नई पेंशन स्कीम को खत्म करने,शहरी रोजगार गारंटी कानून बनानेआदि मांगो को लेकर प्रदर्शन करके सरकार को चेताया। प्रदर्शन में मण्डल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह,कामरेड राजेश सिंह,कामरेड अनिल निषाद,कामरेड मुशर्रफ खान,कामरेड शिवकुमार श्रीवास्तव पल्लन,कामरेड विपिन निषाद, कामरेड महावीर पाल,कामरेड राजकली,कामरेड रामकली,कामरेड इंद्रावती,नगर प्राभारी कामरेड आनंद सिंह,कामरेड कृष्ण कुमार मौर्या,माकपा नेता कामरेड अशोक यादव शामिल रहे।