आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पीटकर किया पुलिस के हवाले
बीकापुर । कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के जलालपुर तिराहे पर सोमवार को बेकाबू ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार बीकापुर इलाके के ग्राम खेवली निवासी 35 वर्षीय रमेश कुमार कोरी पुत्र अवध राम सोमवार की सांयकाल जलालपुर तिराहा से घर की तरफ साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान प्रयागराज की ओर से सामान लेकर जा रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसके पैर का हिस्सा कुचलने से काफी खून बह गया। यह हादसा देख ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और हादसे के बाद ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटना के बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने फौरन पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक व ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है घायल को 112 डायल पुलिस ने गाड़ी में लादकर सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए जे जाया गया जहां चिकित्सक ने हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में भी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार जाने के बाद हालत चिंताजनक देख मेडिकल कॉलेज लखनऊ रिफर कर दिया गया परन्तु इसी दौरान उसकी मौत हो गयी। पहीं दूसरी ओर दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर जाम लगा दिया और ब्रेकर की मांग करने लगे। जाम की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने के बाद जाम खुलवाया।