जमीन व घर के लालच मे कर दी गयी हत्या
अयोध्या। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मवई प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव , उ0नि0 राजेश कुमार भारती , उ0नि0 राजीव सागर, हे0का0 उदयभान यादव, का0 रमेश कुमार के द्वारा कृष्णारमण यादव पुत्र रामेश्वर उम्र 58 वर्ष निवासी महमूदपुर थाना मवई अयोध्या को गिरफ्तार किया गया जो वादी बरसाती लाल पुत्र रामतीरथ वर्मा निवासी साल्हा भारी थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी के द्वारा 17 जुलाई को स्वयं की दादी सूर्यकला देवी पत्नी स्व0 रामअधार निवासिनी महमूदपुर थाना मवई अयोध्या की हत्या कृष्णारमण यादव द्वारा 15 जुलाई को किये जाने के सम्बन्ध मे थी सूर्यकला देवी पत्नी स्व0 रामअधार जो अपने माइके महमूदपुर थाना मवई अयोध्या मे कृष्णा रमण यादव के साथ अकेले रह रही थी कृष्ण रमण ने उनके नाम की चार बीघा खेत बहला फुसलाकर तीन साल पहले अपने नाम करवा लिया था तथा सूर्यकला को मारने पीटने व प्रताड़ित करने लगा जिससे नाराज होकर सूर्यकला अपने घर भतीजो के पास जाना चाहती थी तथा जमीन व मकान के रजिस्ट्री के पैसो की मांग करने लगी तो उसे घर जाने नही दे रहा था जब जानकारी होने पर भतीजा बरसाती लाल अपने साथ अपनी दादी को ले जाना चाहे तो कृष्णा रमण यादव उपरोक्त द्वारा नही जाने दिया व बाद मे जमीन व घर के लालच मे हत्या कर दी गयी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 203/19 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम कृष्णा रमण यादव उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया । मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कृष्णारमण यादव गड़ेरियन पुरवा मोड़ थाना मवई अयोध्या के पास से गिरफ्तार किया गया ।