योगी जी किसान अन्नदाता है, इनके साथ गुंडों जैसा व्यवहार ठीक नहीं : पवन
अयोध्या। एक तरफ जहां शासन प्रशासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीराम एयरपोर्ट को परवान चढ़ाने के लिए जमीन अधिग्रहण की कवायद में जुटा है। वही मुआवजे में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलित कई पुरवों के किसानों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। किसानों ने जिला प्रशासन पर गुंडे मवालियो जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
श्री राम एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के दायरे में आए जनोरा ग्राम सभा जितने मुआवजे की मांग को लेकर अड़े धर्मपुर शहादत के तमाम किसान सोमवार को फिर से समाजवादी पार्टी के कार्यालय गुलाब बाड़ी पहुंचे। प्रदेश के सबसे बड़े विपक्षी दल सपा के नेताओं से अपनी पीड़ा दोहराई। मीडिया से मुखातिब गांव के बुजुर्ग किसान रामलौट तिवारी पुत्र जगदेव तिवारी ने हाथ में जनेऊ लेकर अपने अंतर्मन की व्यथा को व्यक्त किया। कहा कि उनको श्री राम एयरपोर्ट बनने से कोई आपत्ति नहीं है वह लोग एयरपोर्ट का स्वागत करते हैं लेकिन गांव के लोगों को बेघर न किया जाए उनके साथ भेदभाव न हो। बुजुर्ग किसान ने कहा कि 17 के विधानसभा चुनाव में सबने भाजपा को जिताया था। योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया था। सोचा था कि सीएम योगी बेहतर करेंगे। मगर हाल यह है कि पूरी रात छुट्टा जानवरों और बछड़ों से फसलों को बचाने में कट जाती है। शासन प्रशासन सबकी घर जमीन हड़प कर बेघर करने पर जुटा है। घर,बाग,जमीन,खेत सब कुछ लिया जा रहा है लेकिन उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा। प्रशासन के अधिकारी गुंडे बदमाशों की तरह धमकाते हैं बैनामा न करने पर जेल भेजने और जिंदगी खराब करने की धमकी देते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों पर नाजायज दबाव बनाकर जबरिया सहमति हासिल की जा रही है। ऑल औलाद से अपील है कि भविष्य में कभी भी भाजपा को वोट न दें।
सपा के पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि अधिग्रहण के दायरे में आए गजा, धर्मपुर, कुटिया गांव के किसान जनौरा गांव जितना ही मुआवजा तो मांग रहे हैं। कोई अपराध तो नहीं कर रहे। बावजूद इसके योगी सरकार के अधिकारी किसानों के साथ गुंडों बदमाशों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। किसानों को धमकाया जा रहा है जेल भेजने और जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है। होमगार्ड में तैनात गांव के 2 लोगों को धमका कर और नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देकर सहमति पत्र पर जबरिया हस्ताक्षर करा लिया गया। चेतावनी दी कि योगी सरकार के लगभग 4 साल पूरे हो गए हैं अधिकारियों ने रवैया न बदला तो सूबे में सरकार बदलने पर उनके साथ भी ऐसा ही होगा। मांग रखी कि योगी जी राम के नाम पर लोगों को बेघर न करिए,बल्कि किसानों को उनका वाजिब हक दीजिए। गौशाला में गायों की दुर्दशा के सवाल पर पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि यह नकली गौ रक्षकों की सरकार है। इस सरकार के अधिकारी कर्मचारी से लेकर सभी गाय के नाम पर अपनी जेब भरने में जुटे हैं। गौशाला में गायों को भोजन चारा और पानी नहीं मिल रहा। गौमाता तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि 2022 में अखिलेश यादव की सरकार लानी है।