रुदौली। नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों तक में बिना डॉक्टरी परीक्षण के धड़ल्ले से खुलेआम मांस बेचा जा रहा है जिसकी वजह से इस भीषण गर्मी में संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना हमेशा बनी रहती है परंतु इसके बाद भी सरकारी अमले की कुंभकर्णी नींद नहीं टूट रही है। जानकारों के अनुसार दरगाह नयागंज मार्ग पर स्थित सब्जी बाजार में नित्य मांस की दुकानों पर खुलेआम बिना चिकित्सकीय परीक्षण के खुलेआम धड़ल्ले से बकरे का मांस बेचा जा रहा है जिसके खाने से लोग बीमार भी पड़ सकते हैं परंतु इसके बाद भी पशु चिकित्सक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार मांस के कुछ ही दुकानों के लाइसेंस हैं बाकी दुकानदार इसी की आड़ में बिना लाइसेंस खुलेआम मांस बेचते हैं ऐसे दुकानों की संख्या दर्जनों में है लेकिन नगरपालिका भी ध्यान नहीं दे रही है जिससे सरकारी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। इस बारे में निसार अहमद नामक व्यक्ति का कहना है कि बंगलवाॅ तालाब के समीप स्थित बाबू मियां की सब्जी बाजार में संचालित हो रहे मांस की दुकानों पर बिना आड़ एवं बिना पर्दा लगाएं खुले में दुकानदारों द्वारा बकरे को काटा जाता है और काटने के बाद मांस पर कपड़ा भी नहीं रखा जाता है जिसकी वजह से मक्खियां बैठती हैं जिससे मांस प्रदूषित हो जाता है इतना ही नहीं यही मक्खियां उड़कर फल सब्जी मिठाई एवं अन्य खाद्य सामग्रियों पर बैठती हैं जिसकी वजह से यह सब भी प्रदूषित हो जाता है परंतु स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका के साथ-साथ खाद विभाग के आला अफसरों की कुंभकर्णी नींद नहीं टूट रही है। बताया जाता है कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुत्ता बंदरों के काटने से घायल हुए जानवरों को मांस का कारोबार करने वाले लोग सस्ते दामों में खरीदकर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में उसे भी लाकर सब्जी बाजार में बेचते हैं यहां मांस की बिक्री की साप्ताहिक बंदी भी नहीं होती है कुल मिलाकर नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक में बिना डॉक्टरी परीक्षण के खुलेआम मांस धड़ल्ले के साथ बेचा जा रहा है।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli बिना परीक्षण खुलेआम बेंचा जा रहा मांस
Check Also
समाजसेवी विनोद सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
-खैरी, सरायनासिर, मुजेहना, अब्बूपुर, सल्लाहपुर, सलेमपुर में बाढ़ पीड़ितों में वितरित करायी खाद्य सामाग्री रूदौली। …