जनवादी ई रिक्शा यूनियन की हुई बैठक
अयोध्या। जनवादी -ई-रिक्शा यूनियन की बैठक सरयू बिहार कार्यालय पर जिला संयोजक कामरेड इकबाल की अध्यक्षता व दुर्गा प्रसाद के संचालन में सम्पन्न हुई ।आज की बैठक मे मुख्य रूप से जनौस प्रदेश महासचिव व यूनियन के संरक्षक कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि बिना संगठन बनाये और एकजुटता के कोई भी काम सम्भव नही हो सकता ,एक जुट होकर हमे शोषण के खिलाफ लड़ना होगा।
संयोजक इकबाल खन्ना ने कहा कि बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन की सदस्यता सदस्यता कैम्प लगाये जाने, रेलवे स्टेशन पर व अन्य जगहों पर अवैध वसूली को रोकने को लेकर चर्चा हुई ।जिसमे कार्यवाही के रूप मे ये निर्णय लिया गया कि शोषण के खिलाफ एक आन्दोलन होना चाहिये तो सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि तमाम समस्याओं को लेकर एक जुलूस 26 जून को गुलावबाड़ी से निकालकर गांधी पार्क तक जाएगा और वही समस्याओं से सम्बंधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।
जनौस जिला सचिव कामरेड शेर बहादुर शेर ने कहा कि मनोज शुक्ला हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच और गुनाहगारो को कड़ी सजा की मांग को लेकर 18 जून को 10 बजे जिला अधिकारी से संगठन 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मिलेगा। ई रिक्शा के जिला सयोंजक इकबाल खन्ना, सोहराब, भाई संजय श्रीवास्तव, शालू ,शिव कुमार ,मोहनलाल, आकाश, दुर्गा प्रसाद ,राम जी ,सुनील ,सुग्रीव और लल्लू प्रसाद आदि साथी मौजूद रहे।