अयोध्या। महिलाओं और बालिकाएं की सुरक्षा के मकसद से थाना कैंट अशोक आशुतोष मिश्र के सहयोग से नियावां रोड पर तंजीमुल कुरैश स्कूल नियावां में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में थाना कैंट व आशुतोष मिश्र ने स्कूल की बालिकाओं को उनसे संबंधित सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और अपने आपको असामाजिक तत्वों से किस तरह बचाया जाए उन्होंने कहा कि अगर आपके साथ कोई छेड़खानी करें अभद्र व्यवहार करें तो खुलकर पुलिस प्रशासन का सहयोग ले अपने माता पिता को बताएं अपने टीचरों को बताएं जिससे कि आपकी पूरी तरह मदद हो सके। इस सम्बन्ध में स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद इरफान ने बताया है कि इस प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूल की छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने साथ ही उन्हें सशक्त बनने की प्रेरणा देना है जिससे निकट भविष्य में उन बालिकाओं को किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति में वह अपना सुरक्षा कर सकें और समय रहते स्थानीय पुलिस को सूचना देकर दोषी के खिलाफ कड़ी कारवाई कराई जा सके। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य फहमीदा खुर्शीद, मोहम्मद इरफान, महमूद आलम, नियाज अहमद ,अब्दुल वहाब ,आमिर अली, इसरार, मोहम्मद शाहिद के साथ साथ थाना कैंट आशुतोष मिश्र, निधि श्रीवास्तव महिला आयोग डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, संतोष कुमार संरक्षक अधिकारी, कल्पना एसआई थाना कैंट ,अतुल शाही, पवन, उत्सव सिंह, अशोक कुमार राय और विद्यालय के समस्त शिक्षिकाएं और स्टाफ मौजूद थे।
बालिकाओं को सुरक्षात्मक उपाय की दी गई जानकारी
31
previous post