ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन, आधे घण्टे बाद शुरू हुआ आवागमन
रूदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र के पासिन पुरवा गांव के पास बुधवार की सुबह सुबह बाइक व साइकिल की आमने सामने की टक्कर में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया ।सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी रूदौली भेजवाया जहां युवक की हालत गम्भीर देख डाक्टरो ने जिला रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के पासिंन पुरवा गांव के निवासी हंसराज पुत्र लखराज लगभग 40 वर्ष गांव के बाहर साइकिल से टहलने निकले थे जैसे ही सड़क पर पहुचे कि शुजांगज की ओर से टिकैत नगर जा रही ग्लैमर के बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी ।हादसे में साइकिल सवार युवक हंसराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार मो जैद पुत्र मो फारूक लगभग 18 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया मौके पर पहुची पटरंगा पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली भेजवाया जहा डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।हादसे की जानकारी होने पर सड़क पर पहुचे मृतक हंसराज के परिजनों में शव देखकर कोहराम मच गया ।पटरंगा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।
पटरंगा थाना क्षेत्र के पासिंन पुरवा गांव में सुबह सुबह हुई दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत से क्षुब्ध कुछ उत्तेजित ग्रामीणों ने म्रतक हंसराज के शव को सड़क पर रख कर भेलसर टिकैत नगर राज्य मार्ग जाम कर दिया। लगभग आधे घण्टे भेलसर टिकैतनगर मार्ग जाम रहा ।सूचना पर कई थानों की फोर्स साथ मौके पर पहुँची उपजिलाधिकारी ज्योतिसिंह पुलिस क्षेत्रधिकारी डॉ धर्मेन्द्र यादव ने ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर कर शांत कराया तब जाकर मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका ।ग्रामीणों की माँग है कि मृतक परिवार को सरकारी सहायता के साथ साथ गांव के पास सड़क ब्रेकर बनवाया जाये जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके ।इस मौके पर पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह ,मवई थानाध्यक्ष विनोद यादव ,कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रही।