ओम प्रकाश हत्याकाण्ड का खुलासा, पिताहंता पुत्र गिरफ्तार
अयोध्या। बहू से अवैध सम्बंध होने की जानकारी के बाद आपा खोकर पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतार दिया था। मामला तारून थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर कमसिन का है जहां 27 जून की मध्य रात्रि में बांका के प्रहार से वृद्ध ओम प्रकाश की नृशंस हत्या कर दी गयी थी। हत्या की उलझी गुत्थी सुलझाने में पुलिस को काफी वक्त लगा। अन्नतः मामले का खुलासा करते हुए पिता की हत्या के आरोप में पुत्र सूरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दिया।
उन्होंने बताया कि हत्यारोपी ने इकबालिया बयान में कहा है कि मेरे पिता ओम प्रकाश जो शराब पीने का आदी था। जब वह राजगीर का काम करने बाहर चला जाता था तो अकेले में उसकी पत्नी पर वह डोरे डालने लगा था अन्ततः दोनों में अवैध सम्बंध हो गये अवैध सम्बन्ध की जानकारी होने पर पुत्र ने अपने पिता की हत्या करने का निर्णय कर डाला और आधी रात जब पिता ओम प्रकाश शराब के नशे में सो रहे थे तो बांके से प्रहार कर उसकी हत्या कर डाला। हत्या करने के बाद किसी को पता न चले वह अपने विस्तर पर जाकर सो गया। सुबह लोगों ने जब देखा कि ओम प्रकाश का शव खून से लतपथ बिस्तर पर पड़ा है तो पुलिस को सूचना दी गयी। तारून थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा और छानबीन शुरू की। चूंकि मृतक ओम प्रकाश की दुश्मनी किसी से नहीं थी इसलिए इस इलझे हुए मामले को समझाने में पुलिस को तमान समस्यआंे का सामना करना पड़ा। अन्ततः यह पता चलने पर कि पुत्र ने ही पिता की हत्या किया है। 21 जुलाई को कामाख्या मन्दिर के पास पुत्र सूरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके विरूद्ध मु.अ.सं. 166/19 आईपीसी की धारा 302 के तहम मुकदमा कायम कर जेल भेजने की कार्यवाही शुरू की गयी। ओम प्रकाश हत्याकाण्ड का अनावरण करने वाले पुलिस दल में तारून थानाध्यक्ष एसआई वीर सिंह, एसआई अमित मिश्रा, कास्टेबल पंकज यादव, धनन्जय पासवान, मोहित सिंह, अनूप पाण्डेय, कंचन यादव, रेनू यादव और स्वाट टीम प्रभारी एसआई अभिषेक कुमार सिंह, आरक्षीगण अजय सिंह, संजय यादव, मुकेश यादव, विनय राय, प्रियेश तिवारी, लल्लू यादव, मनीष कुमार, नीरज सिंह, चन्द्रभान यादव शामिल थे।