अयोध्या। बहुचर्चित मनोज शुक्ल अपहरण व हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी अमन सिंह को गुरुवार को मीडिया के सामने पेश किया। अमन इस वारदात में सह अभियुक्त है और उस पर एसएसपी की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया ने धारा रोड स्थित कार्यालय पर गुरुवार को पत्रकारों से बताया कि वारदात के वांछित 25,000 के इनमिया आरोपी अमन सिंह को मुखबिर की सूचना पर अग्रसेन तिराहे के पास से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर वारदात में शामिल होना बताया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी में नगर कोतवाली के एसएचओ नीतीश कुमार श्रीवास्तव, स्वाट टीम प्रभारी अभिषेक सिंह व नगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह सहित नगर कोतवाली और स्वाट व सर्विलांस की पुलिस टीम ने कार्यवाही की है। बीते माह मनोज शुक्ला का सिविल लाइन क्षेत्र से अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस छह आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है जबकि अन्य आरोपी या सरेंडर कर चुके हैं तो या पुलिस की गिरफ्त में जेल जा चुके हैं। इस मामले में अभी भी एक आरोपी फरार है जबकि 13 की संलिप्तता प्रकाश में आई है
20
previous post