रूदौली- । राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित गनौली पेट्रोल पंप के पास बीती रात बस की टक्कर से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार रूदौली नगर के काजी का पुरवा निवासी प्रशांत मिश्रा पुत्र राम गोपाल मिश्रा लगभग 22 वर्ष अपने दोस्त भेलसर निवासी नबील पुत्र नब्वन लगभग 20 वर्ष गनौली पेट्रोल पंप से जैसे ही तेल डलवाकर निकले कि की लखनऊ की ओर से आ रही अज्ञात बस ने टक्कर मार दी ।जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने दुर्घटना में घायल युवको को डायल 100 की सहायता से सीएचसी रूदौली भेजवाया ।जहां मौजूद डॉ मोइनुद्दीन ने हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बाइक चालाक ने हेलमेट नही लगाया था।
बस की टक्कर से दो युवक गम्भीर
5
previous post