निधन पर राजनीतिक दलों ने जताया शोक
अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता व पूर्व अयोध्या विधान सभा प्रत्याशी बज्मी सिद्दीकी का निधन लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली स्थित एम्स हास्पिटल में हो गया। 38 वर्षीय बज्मी सिद्दीकी के लीवर और किडनी में संक्रमण था। लीवर प्रत्यारोपण की तैयारी की जा रही थी परन्तु इसी बींच उन्होंने आखिरी सांस ले ली। बज्मी सिद्दीकी की चार पुत्रियां है सबसे बड़ी पुत्री 9 साल की और सबसे छोटी मात्र 6 माह की है।
दिवंगत बज्मी सिद्दीकी के निधन पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने शोक प्रकट किया है। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि सिद्दीकी हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। शहर में आयोजित सभी छोटे बड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। शोक प्रकट करने वालों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव, विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, पूर्व विधायक अभय सिंह, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल सिंह राजू, जिला महासचिव बख्तियार खान, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड, सपा नेता छेदी सिंह, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राइन, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू व जाकिर हुसैन पाशा, हामिद जाफर मीसम, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, पार्षद दल के नेता विशाल पाल आदि ने शोक प्रकट किया।