अयोध्या। सिन्धु सेवा समिति द्वारा राजा दाहिरसेन के बलिदान दिवस के अवसर पर पुष्षराज चौराहे स्थित पार्क में राजा दाहिरसेन की प्रतिमा पर माल्यपर्ण व पुष्प अर्पित कर नमन किया इसके उपरान्त रहागीरो को शरबत व पानी पिलाया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सिन्धु सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मंध्यान ने बताया कि वीर राजा दाहिरसेन पिता चच और माता सुहानादी के घर जन्मे पुष्करणा ब्राहा्रण कुल में जन्में दाहिरसेन सिन्ध के वीर राजा थे । बचपन से ही वह वीर धीर व शेरो की मानिन्द साहसी बालक दाहिरसेन 12 वर्ष की अल्पायु में ही सिन्ध का राज पाठ संभाल लिया था संचालन कर रहे । सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के मुखिया श्री वरियल दास नानवानी ने कहा कि राजा दाहिरसेन के शासन काल में सिन्धु का हर नागरिक सुखी व सम्पन्न था । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक ओम प्रकाश अन्दानी,कमलेश केवलानी, परस राम तोलानी,महासचिव जय प्रकाश क्षेत्रपाल, वेद राजपाल राजूगाईड अजय कटारा रमेश मोटवानी धनेश बजाज नरेन्द्र क्षेत्रपाल ओम मोटवानी उपाध्यक्ष अमृत राजपाल सौरभ लखमानी सदीप मंध्यान राजकुमार मोटवानी बूलचन्द चंगुलानी सुमित माखेजा महेश बत्रा कैलाश लखमानी,रूपचन्द रहेजा गोविन्द्र चावला, आदि लोग उपस्थित थे।
बलिदान दिवस पर राजा दाहिरसेन को सिन्धी समाज ने किया नमन
13
previous post