अयोध्या। राम नगरी अयोध्या की हकीकत बुधवार को चंद घंटों की बरसात में सामने आ गई। कुछ ही घंटों तक हुई बरसात में राम नगरी अयोध्या में विकास के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दी। कहने को तो करोडों की लागत से राम नगरी में सरकार की ओर से जल निकासी के लिए सीवर लाइन डलवाई गई है लेकिन बरसात में इस सीवर लाइन की असलियत सामने ला दी। गलियों से लेकर मुख्य मार्गों पर तमाम जगह जलभराव हो गया। नालों और नाली का पानी उफ़न कर घरों और मठ मंदिरों में पहुंच गया। पोस्ट ऑफिस सब्जी मंडी, मुख्य मार्ग कार्यशाला के बगल चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड समेत अनेक मार्गों पर भीषण जलभराव दिखा।
41