अयोध्या। बदचलनी का आरोप लगा पति लक्ष्मण ने पत्नी उर्मिला की नाक चाकू से काट डाला। नाक काटते समय पति पत्नी पर बदचलन होने का आरोप लगा रहा था। किसी तरह तीन बच्चों के साथ उर्मिला जिला चिकित्सालय पहुंची और वहां उपचार के लिए भर्ती हुई।
प्रकरण कोतवाली नगर के खोजनपुर का है। 27 वर्षीया उर्मिला चौहान का कहना है कि वह अपने छोटे-छोटे तीन बच्चों के साथ पति लक्ष्मण चौहान के खोजनपुर स्थित घर पर रहती है। अर्से से वह घरेलू हिंसा की शिकार बनती चली आ रही है। पति उसपर बदलचनी का आरोप लगाकर समय-समय पर प्रताड़ित करता रहता है। पति के उत्पीड़िन से तंग आकर उसने पारिवारिक न्यायालय में गुजारा भत्ता का मुकदमा भी दायर कर रखा है। उसका कहना है कि उसका मायका जनपद बाराबंकी में है मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे लक्ष्मण उर्मिला को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा इसी बींच उर्मिला को उसकी सास, ससुर और दोनों ननदों ने दबोच लिया। लक्ष्मण चाकू लेकर आया और उसने यह कहते हुए नाक पर घातक प्रहार किया कि मै तुम्हे बदसूरत बना दूंगा कोई तुम्हे पूंछेगा नहीं। पति पीड़िता उर्मिला ने महिला थाना में तहरीर देकर उत्पीड़क पति, सास, ससुर व ननदों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाया है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक महिला थाना में उर्मिला की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी।
14