बजरंगबली को पानीपुरी चढ़ा वितरित किया पानीपुर का प्रसाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बालाजी की श्रद्धा में लीन होकर युवक ने निःशुल्क भंडारे के प्रसाद की भांति लोगों को खिलाया पानी बताशा

रुदौली । जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को मवई  चौराहे के इस अद्भुत नजारे को देखकर हर व्यक्ति इस पानीपुरी वाले की जमकर तारीफ कर रहा है।ध्यान देने योग्य बात यह है कि दिन भर मेहनत करने के बाद महज 400-500 रुपये का बताशा बेंचकर 200 रुपये की बचत करने वाला यह लड़का रोजाना की भांति मंगलवार को  भी अपना बताशा बेंचने के लिये अपने कमरे से निकला और मवई चौराहै पर पहुंचते ही चहुंओर भंडारे को देखकर इस बालक के अंदर भी बड़े मंगल पर *बालाजी महाराज* के नाम पर भंडारा करने की इच्छा जागृति हुई इधर-उधर देखकर आखिरकार दो चार बुद्धिजीवी लोगों से राय लेकर इस बालक ने बालाजी के भंडारे हेतु एक दोनें में पानी पूड़ी बजरंग बली को चढ़ाकर अपने भंडारे का आरम्भ कर दिया, फिर क्या था देखते ही  देखते हर व्यक्ति इस बालक के भंडारे में पहुंचकर प्रसाद रूपी पानी बताशे को ग्रहण कर उसकी तारीफ करने लगा।सोंचने, देखने और समझने वाली बात तो यह है कि यह बालक कमरे से प्रतिदिन की भांति अपनी मजदूरी कमाने के लिये कमरे से निकला था किंतु बालाजी की श्रद्धा में लीन होकर कितनी खुशी से लोगों को निःशुल्क भंडारे के प्रसाद की भांति लोगो को पानी बताशा खिलाया। इससे हम सभी को यह प्रेरणा  मिलती है कि हम सब कोई कार्य अपने मन से नही करते बल्कि सभी नेक कार्य ऊपर वाला हमसे करवाता है दूसरा यह है कि यदि ईश्वर के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा है तो हमारे द्वारा लगाये गये हर रूखे सूखे प्रसाद को अपनाता है। इस मौके पर श्यामजी जायसवाल श्यामजी गुप्ता विवेक गुप्ता सतीश शर्मा रवींद्र शर्मा अर्पित मिश्रा समरपाल यादव आशीष शर्मा आशीष गुप्ता के साथ सैकड़ो भक्तगण व राहगीर मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya