निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को वितरित किया पुरस्कार
अयोध्या। करत करत अभ्यास के ,जड़मति होत सुजान। पढाघ्ई लिखाई हो या खेलकूद हम जितना अधिक अभ्यास करेंगे उतना ही प्रवीण होंगे। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की है कि किताबी ज्ञान के अलावा बच्चों में नैतिक एवं सामाजिक गुणों का समावेश करें।निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण करते हुए यह उद्गगार व्यक्त करते हुए खंड शिक्षाधिकारी मया घनश्याम वर्मा ने व्यक्त किया।समीर और मानसी मौर्य को पांच पांच सौ एवं निधि को तीन सौ रुपए का पुरस्कार दिया गया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय मया में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एनपीआरसी संजय पांडेय तथा संचालन संघ के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश ने किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र,पूर्व एबीआरसी शैलेश यादव,राम जीत गौतम,मनोज यादव, साधना ,हीरावती वर्मा,मनीष सरकार, कृपाशंकर, हरिश्चंद्र, वंदना यादव, महेंद्र ,आरती समेत विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद थे।