नहीं थम रही सरयू नदी में डूबने की घटनाएं
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के सरयू नदी में 1 जून से लगातार डूबने की हो रही दुर्घटना के पांचवें दिन फिर दो चचेरे भाई एक साथ डूब गये। उनकी तलाश जारी है। यह लोग अपने परिवार के साथ बच्चे का मुंडन कराने आए थे। सुबह हुई घटना के बाद कोई मदद न मिलने से आक्रोशित परिजनों ने पुल पर सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर कर सड़क खाली कराया और घाट की दुकानें भी बंद करा दी। पुनः मोटरबोट लेकर डूबे युवकों की तलाश शुरू कराई। उनका कोई पता नहीं लग सका। डूबे हुए युवकों की पहचान परशुराम करीब 32 वर्ष पुत्र देवता सिंह व राम अभिलाष 30 वर्ष पुत्र रमन सिंह निवासी ग्राम बुर्जग कनवरिया थाना उतरौला, जनपद बलरामपुर के रुप में हुई। उधर सीओ अयोध्या अमर सिंह के निर्देश पर कोतवाल जगदीश उपाध्याय ने सभी घाट के पंडों को निर्देशित किया कि वह यात्रियों को गहरे पानी में स्नान करने से रोकें।
इससे पूर्व मंगलवार को चैथे दिन दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों को डूबने से नाविकों ने बचाया। मध्याह्न हुई पहली घटना के दौरान राज आयु 25 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी भवन संख्या ई 716, सेक्टर ओ, सरोजनी नगर, लखनऊ को नाविक राम जियावन मांझी व गोलू मांझी ने बचाया। वहीं तीन भाई अनु गुप्त, रवि गुप्त व सुनील गुप्त पुत्रगण रविशंकर निवासी पूराबाजार, थाना महराजगंज, जनपद अयोध्या को नाविक रामजियावन मांझी के अलावा अमित मांझी एवं अंकुर मांझी को बचाया गया।
इससे पहले एक जून व तीन जून को हुई घटना में डूबे क्रमशः मोहित ऊर्फ बब्ले पुत्र नान्हू यादव निवासी कूढ़ाकेशवपुर, दर्शननगर व जितेंद्र निवासी शाहपुर नेवारी, गोसांईगंज का शव अभी तक नहीं मिला।