अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र फैजाबाद के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय लेखा सुगमतापूर्वक दाखिल किये जाने हेतु एक दिवसीय फैसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सभी प्रमुख राजनैतिक दलो के प्रत्याशी/एजेण्ट सहित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल के नोडल अधिकारी मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या विनय कुमार राय, सहायक नोडल अधिकारी, समस्त लेखा टीमें तथा सहायक व्यव प्रेक्षक उपस्थित रहे। मुख्य कोषाधिकारी विनय कुमार राय ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अभ्यर्थियों के अन्तिम लेखें के दाखिल किये जाने की प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला तथा राजनैतिक दलो के प्रत्याशियों/एजेण्टों के द्वारा उठाई गयी सभी समस्याओं का निराकरण किया। मुख्य कोषाधिकारी द्वारा सभी प्रत्याशियों/एजेण्टों से नियत समयावधि तक लेखे को जमा किये जाने की अनिवार्यता पर बल देते हुये इसमें असफलता की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 10(क) के अधीन कार्यवाही व दण्ड की व्यवस्था को स्पष्ट करते हुये सभी से निर्धाति समयावधि व निर्धारित रीति से अपना-अपना लेखा जमा करना व किसी भी प्रकार की कठनाई आने पर अपने से सम्बन्धित लेखा टीमों अथवा स्वयं मुख्य कोषाधिकारी से सम्पर्क कर निराकरण कराने का अनुरोध किया तथा अन्तिम रूप से दिनांक 17 जून 2019 को पूर्व से नियम लेखा समाधान बैठक में समस्त कठिनाईयों के निराकरण उपरान्त अन्तिम लेखा दाखिल करने हेतु अनुरोध किया।
फैसिलिटेशन प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
8
previous post