पत्नी से रूठकर तीन दिन से नहीं आया था घर
अयोध्या। शराब पीने को लेकर पत्नी से हुए विवाद के बाद घर छोड़कर तीन दिन से लापता हुए रेलवे कर्मी का शव शनिवार को फैजाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराया। प्लेटफार्म नम्बर एक के टैªक पर पड़े शव को देखकर लोगों ने बताया कि यह 35 वर्षीय नन्द किशोर शर्मा हैं जो मोदहा रेलवे कालोनी में परिवार संग रहते हैं। मूल रूप से यह ग्राम जमालपुर थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर के निवासी हैं। रेलवे कालोनी में रह रही नन्द किशोर शर्मा की पत्नी विभा शर्मा को जीआरपी ने सूचना देकर बुलवाया और शिनाख्त करवाया। पत्नी ने बताया कि मौजूदा समय में यह रेलवे स्टेशन बड़ागांव में पीएसएम के पद पर तैनात थे। तीन दिन पहले जब यह शराब पीकर आये तो मैने उन्हें मना किया और कहा कि वह शराब छोड़ दें क्योंकि शराब पीने के बाद उनका व्यवहार अमानवीय हो जाता है इसी बात को लेकर नन्द किशोर शर्मा ने यह कहते हुए कि मै अब घर नहीं आऊंगा चले गये। नन्द किशोर शर्मा की दो संताने हैं जिसमें 9 वर्षीय पुत्र आर्यन व 6 वर्षीय पुत्री पंखुड़ी है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे। जीआरपी पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिर्पोट आने के बाद मौत का पता चल पायेगा।