पत्नी की तहरीर पर पति, प्रेमिका सहित 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के भरतपुर सरियावां गांव में प्रेमिका के संग मिलकर अपनी पत्नी को सरे राह पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है हालांकि इनायत नगर पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर मामले में पति एवं प्रेमिका सहित 10 लोगों के खिलाफ मारपीट एवं दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी महिला बेबी ने इनायत नगर थाने में तहरीर देकर अपने पति एवं प्रेमिका सहित अपने ससुरारी जनों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है कि उसके पति दिनेश चंद गुप्ता के मकान के ठीक सामने महिला ज्ञानवती पांडे का भी मकान स्थित है जिनसे दिनेश चंद गुप्ता के अवैध संबंध है जिसका विरोध करने पर उसे उसके पति अपने प्रेमिका संग मिलकर आए दिन मारते पीटते रहते हैं इसी बात को लेकर बीते 1 जून को पति-पत्नी में विवाद भी हो गया था जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने पति ने भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न किए जाने का लेख पत्र जारी किया था बावजूद इसके बीते 6 जून की रात करीब 10 बजे जब उसका पति अपने पड़ोसी के घर में मौजूद था और देर रात तक अपने घर नहीं लौटा तब उसकी पत्नी बेबी उसे बुलाने गई थी। यह बात विवाहिता के ससुराली जनों एवं उसकी प्रेमिका को नागवार लगी और पति दिनेश चंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी को मारना पीटना शुरू कर दिया इतने में उसकी प्रेमिका तथा अन्य ससुरालीजन भी विवाहिता पर टूट पड़े और सब ने मिलकर महिला को जमकर पीटा। वीभत्स नजारा देख पड़ोसियों ने विवाहिता के मायके सूचना दी। जानकारी पाकर विवाहिता का भाई सुल्तानपुर जनपद के हलियापुर से मौके पर पहुंच गया और अपनी बहन को लहूलुहान दशा में लेकर इनायत थाने पहुंचा और आपबीती बताई। पीड़ित महिला ने पति व उसकी प्रेमिका प्रेमिका सहित 10 लोगों के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे ने मामले में दिनेश चंद गुप्ता, सुरेश उर्फ पिंटू, ज्ञानवती, अनिल उर्फ बॉबी, पूजा, राधा, कुसुम, राजा तथा विवाहिता के ससुर और सास के विरुद्ध धारा 498 ए, 323, 427 आईपीसी एवं 3 ध्4 दहेज उत्पीड़न अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा कायम कर पीड़ित महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर भेज दिया है। हालांकि मामले में पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।