अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर प्रवेश परीक्षा-2019-20 स्नातक एवं परास्नातक प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 मई, 2019 को विस्तारित कर 09 जून, 2019 तक कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 09 जून, 2019 एवं आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2019 तक निर्धारित कर दी गई है। प्रो0 सिंह ने स्नातक एवं परास्नातक प्रवेश परीक्षा-2019 की पूर्व संभावित तिथि 18,19 व 20 जून, 2019 के संबंध में बताया कि पीसीएस की मुख्य परीक्षा के कारण विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आवेदन को देखते हुए अब यह प्रवेश परीक्षा 25, 26 एवं 27 जून, 2019 को होना सुनिश्चित हुआ है।
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
10