मंगलवार को गांव जाकर पांच सदस्यीय कमेटी हांसिल करेगी जानकारी
अयोध्या। हल्ले द्वारिकापुर के ग्राम प्रधान देव शरण यादव हत्याकांड की जांच करने के लिए घटना स्थलीय जांच कमेटी दो जुलाई मंगलवार को फैजाबाद पहुंचकर जांच करेगी। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में गठित पांच सदस्यों की जांच कमेटी मंगलवार प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगी। जांच कमेटी में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह, विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव व विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव, पूर्व विधायक अभय सिंह, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां मौजूद रहेंगे।