पक्षियों के पानी पीने के लिए प्यालों का किया वितरण
अयोध्या। मौसम कोई भी हो चाहे ठण्ड हो या गर्म प्यास हर मौसम में लगती है। ठण्ड में कम गर्मी में ज्यादा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलआईसी प्रशासनिक अधिकारी राम सुरेश शास्त्री ने अपने वकतव्य मंे कहा। माॅ शान्ति सेवा फाउण्डेशन के तत्वाधान में पक्षी बचाओं के लिए पक्षियों हेतु स्वच्छ पानी पीनें के लिए प्यालों का वितरण समारोह में किया। विशिष्ट अतिथि कवि आर0डी0आनन्द ने कहा पक्षियों की मधुर चकचाहक से सुबह की पहचान होती है। समाज सेवा महान सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद हसनैन लेकपाल ने कहा आज पर्यावरण व खानपान के बदलाव तथा टेक्नालिजी के कारण पक्षियां विलुप्त हो रही है जिससे हम दाना-पानी देकर उन्हें बचाना चाहिए। फाउण्डेशन के सयोजक बंसत राम ने उपस्थिति लोगों का स्वागत किया और कहा मौसम कोई भी प्यास तो हर मौसम में लगती है और अनुरोध किया पक्षियों के लिए साफ पानी पीने की व्यवस्था करें नही ंतो आने वाले दिनों में पक्षियों को तस्वीरो में ही देख पायेगें। इस मौके पर डाॅॅ. विनय कुमार मौर्य ने उपस्थिति लेागों को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में प्रदीप कुमार श्रीमती नेहा कुमारी, श्रीमती मीना देवी श्रीमती प्रतिमा, राम किसन अखिलेश कुमार, मो. समसुददीन दिनेश चैधरी, अजय कुमार नरेन्द्र कुमार, आर0बी0 गौतम, आदर्श तिवारी, रोहित वर्मा, रामजियावन, आरती, श्रीमती अमिता देवी आदि लोग उपस्थित रहे।