म्यूजिक वर्ल्ड ने किया छात्रों का सम्मान
अयोध्या। छात्र छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है,जरूरत है तो केवल उसे निखारने की । इसी प्रतिभा के बल पर वह अपने जीवन में मुकाम हासिल कर सकते हैं। उक्त विचार अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में संग्रहालय के उपनिदेशक योगेश कुमार ने व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता अवध विश्वविद्यालय के डॉ हिमांशु शेखर सिंह ने की।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में साकेत महाविद्यालय के सचिव दीपक वर्मा तथा प्राचार्य डॉक्टर अजय मोहन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे । समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत म्यूजिक वर्ल्ड की प्रबंधक स्वाति मल्होत्रा ने किया । उक्त समारोह में म्यूजिक वर्ल्ड के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोहा मनवाया। समारोह में किड्स बैंड, नमो नमो ,गर्ल बैंड और समूह नृत्य आदि की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। इस अवसर पर म्यूजिक वर्ल्ड के छात्रों को ट्रिनिटी कॉलेज, लंदन की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए। जिसमें शाश्वत शुक्ला, रघुवर दास,देवांश आनंद,अविरल आनंद, आशीष श्रीवास्तव, गौरवी शुक्ला, अक्षय शुक्ला, ग्रेसी जायसवाल, ओजस्व दुबे,देवांशु दास, प्रांजल सिंह, नमन श्रीवास्तव को उपलब्धि प्राप्त हुई । 2018 में आयोजित ट्रिनिटी कॉलेज लंदन की परीक्षा में छात्र देवांशु दास ने सोलो पियानो परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर म्यूजिक वर्ल्ड का गौरव बढ़ाया। जिसके लिए संस्था के निदेशक अनिल मल्होत्रा ने देवांशु को 5 साल की संगीत शिक्षा निशुल्क प्रदान करने का पुरस्कार प्रदान किया। समारोह के अंत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। समारोह मौके पर साकेत महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के डॉ प्रणव त्रिपाठी,सपना फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ स्वदेश मल्होत्रा, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अनूप मल्होत्रा,गुलजार समिति की संयोजिका,पूनम सूद,सचिन,अनुष्का बासु आदि मौजूद रहे।