ट्रक से कुचलकर गोण्डा जिले में हुई दर्दनाक मौत
बीकापुर। घर से स्कूल जाने के लिए निकली परिषदीय स्कूल की सहायक अध्यापिका की रास्ते में सड़क हादसे के दौरान मौत हो जाने से से परिवार में कोहराम मच गया।बीकापुर कस्बे के समीप चांदपुर निवासी शिल्पा वर्मा श्री शिव प्रसाद वर्मा एडवोकेट डुमरिया डीह वजीरगंज जनपद गोंडा के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थी। तथा अभी अविवाहित थी। सोमवार सुबह अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से ड्यूटी करने वजीरगंज गोंडा जा रही थी। गोंडा जनपद के वजीरगंज पुरानी मस्जिद के समीप पहुंचने पर ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे में सहायक अध्यापिका शिल्पा की मौत हो गई। तथा बाइक चला रहे रिश्तेदार जख्मी हो गए। सूचना मिलने के बाद बीकापुर में घर पर कोहराम मच गया। मृतका चार बहनों में छोटी थी सभी बहने अध्यापिका हैं जबकि छोटा इकलौता भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। पिता शिव प्रसाद वर्मा अधिवक्ता हैं जो बीकापुर के समीप चांदपुर में प्रयागराज हाईवे के किनारे मकान बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव बीकापुर घर पर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।