एसएसपी ने की पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ गोष्ठी, बताये सुरक्षा के टिप्स
अयोध्या। पेट्रोल पम्पों पर तीन दिन के भीतर नो हेलमेट, नो पेट्रोल योजना लागू कर दी जायेगी। एक माह का अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आने वाले वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा यही नहीं मौके पर ही मौजूद पुलिस कर्मी वाहन चालकों को हेलमेट उपलब्ध करायेंगे। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पेट्रोल पम्प मालिकांे की गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने दिया। उन्होंने बताया कि नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान एक माह के लिए शुरू में चलाया जायेगा। पहले सप्ताह पेट्रोल पम्प पर पुलिस भी मौजूद रहेगी जो वाहन चालकों को आवश्यक जानकारी देगी। गोष्ठी में पेट्रोल पम्प मालिकों को सुरक्षा सम्बन्धी टिप्स भी दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पम्प पर नियुक्त चैकीदारों व अन्य कर्मियों के चरित्र का सत्यापन हर हाल में कराया जाय। अंशकालिक सेवानिवृत्त कर्मियों का भी सत्यापन आवश्यक है जिससे उनकी गतिविधियों पर दृष्टि रखने के लिए पुलिस का सहयोग प्राप्त किया जा सके। यह भी बताया गया कि पेट्रोल पम्पों पर रात्रि में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रखी जाय किसी घटना के घटित होने पर त्वरित रूप से दूरभाष द्वारा स्थानीय पुलिस अधिकारियों, जिला व नगर नियंत्रण कक्ष को घटना का विवरण, घटना करने वाले अपराधी का हुलिया, पहने हुए कपड़े, प्रयोग के लिए वाहन का नम्बर, मेल आदि सूचित करना चाहिए। यह भी निर्देशित किया गया कि पेट्रोल पम्पों पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों, पुलिस कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड आदि के नम्बर बड़े अक्षरों में अंकित कराये जायें। यह भी निर्देशित किया गया कि पेट्रोल पम्प मालिक अपने स्तर पर सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध करें। पेट्रोल पम्प पर कैश की सुरक्षा के लिए प्राइवेट गनर की व्यवस्था की जा सकती है यही नहीं पेट्रोल पम्प के पीछे सुरक्षा की दृष्टि से दीवार, जाली आदि की भी व्यवस्था करायी जाय। इस मौके पर पेट्रोल पम्प मालिकों को पुलिस के आवश्यक सीयूजी नम्बर की सूची भी उपलब्ध करायी गयी।