अयोध्या। जिला चिकित्सालय पुरुष के प्रभारी सीएमएस डॉ रविंद्र कुमार श्रीवास्तवको शासन ने पूर्णकालिक प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का दायित्व सौंप दिया है! उन्होंने अपना पदभार ग्रहण भी कर लिया है। पूर्णकालिक सीएमएस का दायित्व संभालने के बाद डॉ रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता मरीजों को उत्तम चिकित्सा और औषधि उपलब्ध कराना है! सभी मरीजों को समाज के साथ सुविधा मिले इसकी व्यवस्था वह कराएंगे। डॉ रविंद्र कुमार श्रीवास्तव के पूर्णकालिक सीएमएस बन जाने के बाद जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों ने खुशी का इजहार किया है।
49