रूदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम जबरवा पुर मजरे बसौड़ी गांव से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को लेकर भागने वाले गांव के ही निवासी आरोपी युवक राम विजय पुत्र मंगल को पटरंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जबकि नाबालिग बालिका को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है।
सोमवार को सीओ आफिस में पत्रकारो से वार्ता करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी डा धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि बीते 26 जून को नाबालिग बालिका के पिता तहरीर देकर पटरंगा थाने में गांव के ही निवासी राम विजय पुत्र मंगल पर बालिका को भगा ले जाने आरोप लगाया था ।जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 363,366 तथा 16ध्17 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी ।रविवार की शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राम विजय को मवई चैराहे से गिरफ्तार कर बालिका को बरामद कर लिया। गौरतलब है कि लखनऊ से जयपुर भागने के कारण पुलिस दोनों को जल्द गिरफ्तार नहीं कर पायी थी। बावजूद मुखबीर लगाकर उनके धर पकड़ के लिए जाल बिछाया था। जिसका नतीजा रहा कि चार दिन के भीतर रविवॉर को मवई चैराहे के पास से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बालिका को बरामद कर लिया ।गिरफ्तारी टीम में हाइवे चैकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह कांस्टेबिल राम किशुन ,शिवकुमार,महिला कांस्टेबिल कीर्ति पटेल शामिल रही।पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह ने बताया कि युवक को जेल भेज दिया गया है।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli पुलिस ने भगाई बालिका संग आरोपी को पकड़ा
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …