पुलिस आरक्षी भर्ती वंचितों ने भेजा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा- नियुक्ति करों या दो इच्छा मृत्यु की अनुमति

अयोध्या। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2013 में मेडिकल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर मांग किया है कि या तो उनकी नियुक्ति आरक्षी पद पर की जाय अथवा उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाय। बताते चलें कि पुलिस आरक्षी भर्ती 2013 में लगभग 11786 अभ्यर्थियों ने मेडिकल परीक्षण उत्तीर्ण किया था इनकी नियुक्ति अभी तक नहीं हो पायी है जिससे इनमें व्यापक असंतोष व्याप्त है। अभ्यर्थियों ने इस सम्बन्ध में तत्कालीन राष्ट्रपति व मुख्य सचिव से भी नियुक्ति या इच्छामृत्यु देने की मांग किया था जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
भर्ती से वंचित अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र सोमवार को मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी है कि तीन जून 2019 के बाद 10 जून तक परिणाम घोषित किया जाय, रिट संख्या 3285 मनोज कुमार व रिट संख्या 3417 उपेन्द्र तोमर के अनुपालन में बुलाये गये 8678 व पूर्व से उपलब्ध मेडिकल पास अभ्यर्थियों का चयन किया जाय, 2013 से अबतक सभी नियमों को लागू करते हुए 1.3 के तहत सभी अभ्यर्थी जो मेडिकल पास कर चुके हों उनकी नियुक्ति की जाय व 10 जून 2019 तक चयन से वंचित रह जाने या परिणाम घोषित न होने की दशा में सभी अभ्यर्थी एक साथ एकत्र होकर विधान सभा लखनऊ के सामने प्राणों की आहुति देंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में अरून कुमार, प्रदीप स्वामी, अमित यादव, रोहित कुमार, संदीप साहू, भूपेन्द्र शुक्ला, रजनीश आदि शामिल थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya