गांधी पार्क में दिया धरना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्या। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी के साथ हाथरस की बेटी के परिजनों के दुख दर्द में शामिल होने जाते समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने एवं हाथरस के डीएम द्वारा पीड़ित बेटी के परिजनों को धमकाने पर उनकी बर्खास्तगी की मांग और सुप्रीम कोर्ट के जरिए पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांगों को लेकर गांधी पार्क सिविल लाइन में जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष धरना दिया तत्पश्चात हाथरस के डीएम को बर्खास्त करो,राहुल प्रियंका के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करो,हाथरस की बेटी को न्याय दो आदि नारे लगाते हुए गांधी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने निकले जिन्हें भारी पुलिस बल के साथ मौजूद प्रशासन ने घेर लिया और नोकझोंक के बाद उनकी गिरफ्तारी कर बस में भरकर पुलिस लाइन ले गए जंहा समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार थे। इसके पूर्व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा गरीबों दलितों बेटियों की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश पूरी तरह से फेल है यूपी के जंगलराज में बेटियों पर जुल्म और सरकार की सीनाजोरी जारी है कभी जीते जी तो सम्मान दिया नहीं और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली. भाजपा का नारा ’बेटी बचाओ’ नहीं,’तथ्य छुपाओ,सत्ता बचाओ’ है. जिस प्रकार बिना परिजनों को मुंह दिखाएं पेट्रोल चावक्कड़ बेटी का अंतिम संस्कार किया गया उससे आम आदमी का मन द्रवित हो गया. लेकिन बेशर्म भाजपा सरकार जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करने के बजाए उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है. जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल एवं गिरफ्तार होने वालों में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष राम सागर रावत,सेवादल जिलाध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता,रामचरित्र मौर्या,रामनरेश मौर्या,उमेश उपाध्याय,रूद्र प्रताप सिंह रिश,प्रभात यादव,आरिफ आब्दी,मोहम्मद अहमद टीटू,नंद कुमार सोनकर,फिरोज अंसारी,विवेक मिश्रा,मोहन यादव, दिलीप यादव उर्फ मुन्ना,मंशाराम यादव,अनंतराम सिंह,अमरजीत रावत,राकेश यादव गुड्डू,राकेश मौर्या आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।