दोषी एसएचओ को सीएम करें बर्खास्त, अयोध्या विधायक को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। शामली रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर की खबर बना रहे इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार अमित शर्मा की जीआरपी एसएचओ द्वारा की गयी पिटाई को लेकर पत्रकारों ने गांधी उद्यान में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि शामली रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर की खबर बना रहे अमित शर्मा को जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार व आरक्षियों ने अपमानित करते हुए जमकर पीटा इस मामले को लेकर शामली के पत्रकारों ने जब आन्दोलन शुरू किया तो एसएचओ राकेश कुमार को उच्चाधिकारियों ने निलम्बित कर दिया। अयोध्या के पत्रकारों ने आन्दोलन करते हुए जो ज्ञापन सौंपा गया है उसमें कहा गया है कि पुलिसिया उत्पीड़न के दोषी जीआरपी एचएचओ राकेश कुमार व आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री निलम्बित करें अन्यथा आन्दोलन तेज कर दिया जायेगा।
धरना देने वालों में रमाशरण अवस्थी, महेन्द्र त्रिपाठी, केबी शुक्ला, अनूप कुमार, अब्दुल बसर, के.के. शुक्ला, राजेन्द्र सोनी, शंकर लाल, महेश शंकर, आकाश कुमार, कुशल चन्द्र मिश्रा, चन्द्रमणि यादव, नरेन्द्र मिश्रा, राजेन्द्र तिवारी, जय प्रकाश गुप्ता, अंकित सेन, करन प्रजापति, रूपेश श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, गुलजार, प्रभाकर चैरसिया, धमेन्द्र चैरसिया, राकेश यादव, आशुतोष पाठक, विशाल श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।