अयोध्या। यूपी पीसीएस 2018 में वाणिज्यकर अधिकारी के पद पर चयनित सनेथू निवासी रुपाली श्रीवास्तव को कायस्थ सेवा समाज द्वारा उनके निवास स्थान पर सम्मानित करते हुए कायस्थ गौरव सम्मान प्रदान किया गया। अपने परिवार एवं परिजनों के बीच कायस्थ गौरव सम्मान प्राप्त करके रुपाली श्रीवास्तव अत्यंत प्रफुलित हुई। रुपाली ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने माता पिता और अपनी कठोर परिश्रम को दिया और रुपाली ने बताया कि जब आपके सपने आपका जुनून बन जाये तो आपको मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज रुपाली ने अपने परिवार,अपने गांव और पूरे कायस्थ समाज का नाम रोशन किया है और सभी लड़कियों के लिए मिशाल है कि लड़किया किसी भी क्षेत्र में किसी कम नहीं है। रुपाली श्रीवास्तव के पिता राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन है ,मै अपनी खुशियों को शब्दों में बयान नहीं कर सकता। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव और कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने भी रुपाली श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दीं।
पीसीएस में चयनित रुपाली श्रीवास्तव को किया सम्मानित
21
previous post