सौरभ ओझा, अनन्या शाह व दीक्षा अग्रवाल को भेंट किया स्मृति चिन्ह
अयोध्या। पीसीएस जे की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले मेधावियों का आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सम्मान किया। श्री पांडेय ने सफल अभ्यर्थियों के घरों पर जाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेने की बात भी कही। श्री पांडेय ने कहा कि अयोध्या विधानसभा हमेशा से मेधावियों के लिए सफलता की गारंटी माना जाता रहा है ,इसी क्रम में यहां के सौरभ ओझा, अनन्या शाह व दीक्षा अग्रवाल ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं वह आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत है ।श्री पांडेय ने कहा पीसीएस जे की परीक्षा में क्वालीफाई करके इन युवाओं ने यह साबित कर दिया है कि यदि कठिन परिश्रम किया जाए तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के और भी मेधावियों को सफलता प्राप्त हो इसके लिए समाजवादी पार्टी हर मदद के लिए तैयार है। पार्टी प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने आज सुबह सबसे पहले पीसीएस जे में सफलता प्राप्त करने वाले सौरभ ओझा के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया उसके बाद श्री पांडेय ने नियावां निवासी दीक्षा अग्रवाल व नहर बाग निवासी अनन्या शाह से भी मिलकर उन्हें सम्मानित किया ।श्री यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने इन सभी मेधावियों को फूलों का गुलदस्ता देकर उनकी उपलब्धि के लिए उनकी प्रशंसा की ।श्री यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री श्री पांडेय हमेशा से अयोध्या विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले लोगों के लिए ऐसे आयोजन करते रहते हैं इसी क्रम में उन्होंने आज इन मेधावियों का सम्मान किया ।इस मौके पर पार्षद हाजी असद अहमद ,पार्षद राम भवन यादव ,अवध बिहारी यादव,विनय मौर्य, संजीत सिंह ,अंकुर मौर्य ,शिवांशु तिवारी, रवी यादव ,अभिषेक यादव,विजय यादव, रिशु यादव ,सुरेंद्र प्रसाद ओझा, संटी तिवारी ,आशुतोष अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे।