पीएम मोदी के प्रयासों से डिजिटल भारत का हो रहा निर्माण : छोटेलाल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

ई-गवर्नेन्स जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

अयोध्या। शासकीय कार्यो में सोशल मीडिया का कुशलतापूर्वक उपयोग करने, जन समस्याओं के निस्तारण हेतु सी0एम0 हेल्पलाइन (1076) को अधिक से अधिक प्रभावशाली बनाने, शासकीय कार्यो में पारदर्शिता लाने हेतु ई-आफिस योजना का ससमय क्रियान्वयन करने तथा ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जा रही आनलाइन सेवाओं को जन-जन तक उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय एवं मण्डल स्तरीय अधिकारियों की आज आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग उ0प्र0 के अन्तर्गत कार्यरत संस्था सेण्टर आफ ई-गवर्नेन्स, उ0प्र0 के माध्यम से एक दिवसीय ई-गवर्नेन्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आयुक्त परिसर के गांधी संभागार में किया गया। कार्यशाला का संचालन एवं प्रस्तुतीकरण आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग उ0प्र0 सरकार के उपक्रम श्रीट्रान इण्डिया लि0, लखनऊ तथा उसके अधिकृत सेवा प्रदाता द्वारा किया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ अपर आयुक्त, प्रशासन छोटेलाल पासी द्वारा किया गया। कार्यशाला में मण्डल के सभी जनपदों अयोध्या, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर एवं अमेठी के विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित मण्डल स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त, प्रशासन छोटेलाल पासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से डिजिटल भारत का निर्माण हो रहा है। यह प्रक्रिया भारत के त्वरित विकास एवं आमजन की खुशहाली के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होनें अधिकारियों से अह्वान किया कि कार्यशाला में सार्थक रूप से भागीदारी करते हुए इसका प्रयोग शासकीय कार्यों में करें।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यांे के बारे में जागरूक करना है जिससे कि मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को ई-गवर्नेन्स के माध्यम से प्रदेश के विकसित से लेकर दूरस्थ स्थानों तक नागरिक सेवाओं को पहुंचाने तथा विकास के कार्यांे को त्वरित गति से लागू करने में सहायता मिल सके।
कार्यशाला में प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित की गयी सी0एम0 हेल्पलाइन के बारे में बताया गया कि कैसे ये हेल्पलाइन जनसामान्य की पहुंच, सीधे शासन एवं प्रशासन के सभी स्तरों तक सुगत बनाती है। इस हेल्पलाइन नम्बरः- 1076 पर जन शिकायतों को प्राप्त करने एवं उसको त्वरित गति से निस्तारित करने के बारे में भी बताया गया। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा इस हेल्पलाइन का संचालन जन-जन तक खुशहाली पहुंचाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। कार्यशाला में प्रदेश सरकार की ई-आफिस योजना के बारे में भी जागरूक किया गया और बताया गया कि कैसे इस योजना के माध्यम से पेपरलेस तरीके से शासकीय एवं विभागीय कार्यों को त्वरित गति एवं अधिकाधिक पारदर्शी रूप से किये जाने का लक्ष्य है।
कार्यशाला में ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना कार्यक्रम पर चर्चा की गयी। वर्तमान में इस परियोजना में 75000 से अधिक जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों में 32 विभागों की 247 महत्वपूर्ण नागरिक सेवाएं जैसे की जन्म, मृत्यु, आय, जाति प्रमाण पत्र के साथ-साथ जन वितरण प्रणाली एवं रोजगार पंजीकरण आदि आनलाइन माध्यम से प्रदान की जा रही है जिससे अभी तक 18 करोड़ से अधिक आम जनमानस लाभान्वित हो चुके है।
कार्यशाला में मेराज खान, शशांक राज, गौतम कुमार, रिचा सिंह, महान्शु जायसवाल, श्वेता, प्रिया मिश्रा आदि प्रशिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या प्रवीन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व अयोध्या जी0एल0 शुक्ल, क्षेत्राधिकारी अयोध्या अश्वनी शर्मा, सीएमओ अयोध्या डा0 हरिओम श्रीवास्तव तथा सेण्टर आॅफ ई-गवर्नेन्स उ0प्र0 के प्रतिनिधि विजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya