प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का हुआ चुनाव
अयोध्या। प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ उ.प्र. की जनपद शाखा का चुनाव जिला चिकित्सालय परिसर स्थिति संघ भवन में चुनाव अधिकारी डॉ. आरपी राय व डा. राजेश सिंह की अगुवाई में सम्पन्न कराया गया। डॉ. राय ने बताया कि दो पदों पर संघ का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष व सचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशीयों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने बताया कि कुल 114 मत में 75 मतदाताओं ने अपना मतदान किया जिसमें अध्यक्ष पद प्रत्याशी डॉ. राम किशोर को 48 मत मिले जबकि उनके निकटतम डॉ. नानक सरन को 27 मत मिले इसी तरह सचिव पद डॉ. जीसी पाठक को 20 व विपिन कुमार वर्मा 55 मत पाकर विजयी घोषित हुए। वही शेष पदों को निर्विरोध घोषित कर दिया गया था। जिसमें उपाध्यक्ष महिला पर डॉ. विनीत राय, उपाध्यक्ष डॉ. डॉ. मदन बर्नवाल, डॉ. एसके त्रिपाठी, डॉ. एचएल सरोज, डॉ. आशा राम शामिल रहें।