ग्रामीणों को बैंकों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से कराया जा रहा अवगत
अयोध्या। पंजाब नेशनल बैंक ने गांधी जयंती से ग्राम संपर्क अभियान प्रारंभ किया है। इसी क्रम में बैंक द्वारा तीन गांव को गोद लेने के बाद तीनों गांव में मंडल प्रमुख के एल बैरवा के नेतृत्व में बैंक की तीन टीम वहाँ पहुंचकर बैंकों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दिया। जिसमें मुख्य रुप से रुदौली शाखा के अंतर्गत कोलाबा में मुख्य प्रबंधक एपी मिश्रा के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक संजय कुमार के द्वारा, अस्तीकन में उपमंडल प्रमुख प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक प्रशांत गिरी के द्वारा, लंभुआ सुलतानपुर में उपमंडल प्रमुख एनबी तिवारी के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक आशुतोष पांडे के द्वारा बैंक का ग्राम संपर्क अभियान कार्यक्रम की हुई शुरुआत। रुदौली क्षेत्र में भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह मुख्य अतिथि के रुप वहां पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्पअर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा तीन स्वेप मशीन,चार ई रिक्शा ब्लाक प्रमुख हाथों द्वारा गरीब जरूरतमंदों को दी गई। इसके अंतर्गत बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना ,व इसके साथ ही किसानों व बेरोजगारों को बैंक द्वारा ऋण देने की सुविधाओं के बारे में बताया गया। इस दौरान मंडल प्रमुख के एल बैरवा ने बताया की यह अभियान 2 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है जो 3 महीने तक बैंकों के द्वारा चलाया जाएगा, प्रत्येक महीने में हमारी टीम के द्वारा तीन गांव को जो गोद लिया गया है वहां पर दो बार कैंप लगाकर बैंकों के द्वारा दी जाने वाली छोटी सी बड़ी सुविधाओं के बारे में लोगों को बताया जाएगा इसके अंतर्गत किसी को कोई भी खाता खुलवाना हो यह बैंक संबंधित कोई भी समस्या है तो उसका तुरंत बैंक के द्वारा निवारण किया जाएगा। इस अवसर पर बैंकों के मार्केटिंग ऑफिसर अशोक कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।