संसार की सबसे कीमती व सम्मानित चीज पिता: प्रो. मनोज दीक्षित
अयोध्या। पितृ दिवस/फादर्स डे के अवसर पर अयोध्या धाम समिति के तत्वावधान में शहर के सिविल लाइन स्थित होटल शाने अवध के सभागार में पिता सम्मान समारोह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। खचाखच भरे सभागार में पाॅंच विशिष्ट विभूतियों को पिताश्री सम्मान से अलंकृत किया गया जिसमें जयशंकर पाण्डेय पूर्व विधायक, रामकृपाल वर्मा एडवोकेट आयकर एवं बिक्रीकर, डाॅ0 प्रदीप खरे पूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय, प्रियनाथ सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, विजय गुप्ता पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद फैजाबाद शामिल थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अवध विवि के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण करके व दीप प्रज्जवलित करके किया। मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता माणिक सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि संसार की सबसे कीमती व सम्मानित चीज पिता है। उनसे बढ़कर पूज्यनीय कोई नहीं है। दुनिया के सारे मार्ग दिखाने वाले पिता ही हैं जो धूप में जलकर पुत्र को सदैव अपने से आगे बढ़ना देखना चाहते हैं। उसके बावजूद वृद्धा आश्रम भरे हुए हैं। यह एक सोचनीय विषय है जिस पर खासतौर से युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम जिस जगह हैं उसका सारा श्रेय पिताश्री को ही जाता है। हमारा कर्तव्य है कि पिता को भगवान से बड़ा दर्जा मिलना चाहिये। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता माणिक सिन्हा ने कहा कि पिता वह हस्ती है जो भूखा रहकर अपने अरमानों को पीछे रखकर पुत्र के सामने वटवृक्ष बनकर खड़ा रहता है और केवल पुत्र को आगे का मार्ग दर्शन दिखाया करता है। मुख्य अतिथियों का सम्मान अयोध्या धाम समिति के संयोजक संजय महेन्द्रा व कार्यक्रम संयोजक सुप्रीत कपूर ने माल्र्यापण, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया। समिति के अध्यक्ष निरंकार अग्रवाल ने अपने सम्बोधन से अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य डाॅ0 एच0बी0 सिंह ने कहा कि पिता शब्द ही अपने आप में एक पूरा संसार है। पुत्र की जिन्दगी बनाने व खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं रखता। ऐसे आयोजनों को और बड़ा व सुन्दर करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में अयोध्या धाम समिति के अध्यक्ष निरंकार अग्रवाल, शहीद शोध संस्था के प्रबन्धक सूर्यकान्त पाण्डेय, राम बहेल जी, कार्यक्रम संयोजक सुप्रीत कपूर, धीरेन्द्र कुमार आर्य, जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव, युवा कवि अनामिका पाण्डेय, आर्यकन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू कपूर, व्यापार मण्डल अध्यक्ष कवीन्द्र साहनी, चाणक्य परिषद के कृपानिधान तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष दुबे, पी0एस0 टण्डन, विहिप के रामलाल जायसवाल, मानिक चन्द्र अग्रवाल, संतोष गर्ग, डी0सी0 टण्डन, संगीता आहूजा, रवि मेहरोत्रा, प्रदेश व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता आदि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डाॅ0 एच0बी0 सिंह व संचालन अयोध्या धाम समिति के संयोजक संजय महेन्द्रा ने किया। आये हुए लोगों को आभार सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश राजपाल ने किया।