कुमारगंज व मिल्कीपुर में आयोजित हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
कुमारगंज। कार्यकर्ताओं तथा जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगा। मानव स्वभाव ही ऐसा होता है कि उससे गलतियां जाने अनजाने में हो जाया करती हैं। मैं लोकसभा क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में उस तरह की कोई पुनरावृत्ति नहीं होने पाएगी। कार्यकर्ताओं के सम्मान में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने पाएगी यह बातें दूसरी बार निर्वाचित सांसद लल्लू सिंह ने कुमारगंज एवं मिल्कीपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिल्कीपुर एवं कुमारगंज बाजार स्थित पंचायत भवन पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कुमारगंज में आयोजित समारोह की अध्यक्षता बाजार के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ बी आर वर्मा ने की। समारोह में पहुंचे सांसद लल्लू सिंह का व्यापारियों ने भारी फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत करते हुए साफा बांधकर राम दरबार स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व्यापारी नेता सुशील जायसवाल रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता बैजनाथ वैश्य ने बाजार के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन भी सांसद को सौंपा जिसमें फैजाबाद रायबरेली मार्ग फोरलेन निर्माण के अंतर्गत कुमारगंज बाजार में फ्लाईओवर निर्माण एवं नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाए जाने तथा करोड़ों रुपयों की लागत से बनकर तैयार 100 सैया अस्पताल का लोकार्पण कराए जाने तथा कुमारगंज बाजार को नगर पंचायत घोषित कराए जाने एवं बाजार स्थित बारात घर को सुसज्जित कराए जाने की मांग प्रमुख रही। डीके माचिस गए समारोह को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अबकी बार के कार्यकाल में कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा जरूर मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में स्थित प्राइमरी स्कूलों में बारात रुकने पर सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत अब हर गांव में अटल मंडपम के नाम से बारात घर का निर्माण कराया जाएगा। समारोह को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता सुशील जायसवाल ने केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए चलाई गई पेंशन योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की और भारी मतों से सांसद लल्लू सिंह को विजई बनाए जाने में अमूल्य सहयोग के लिए व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह का संचालन अंतिम उपाध्याय उर्फ दीपू ने किया। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद लल्लू सिंह ने मिल्कीपुर मंडल के बूथ प्रमुखों तथा सेक्टर प्रमुखों को माला पहनाकर सम्मानित किया। समारोह को भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे एवं व्यापारी नेता अरुण गुप्ता सहित कई भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में जाने से पहले विधानसभा क्षेत्र की सीमा स्थित बारून बाजार पहुंचे सांसद लल्लू सिंह का भाजपा नेता एवं पूर्व प्रधान अजीत मौर्य ने सैकड़ों साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद तिवारी, चंद्रबली सिंह, राम सजीवन मिश्र, अशोक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, व्यापारी नेता अरुण गुप्ता, दिनेश कौशल,साहब प्रसाद कौशल, तेज बहादुर पांडे,अरविंद पांडे, सुनील तिवारी, सुशील मिश्रा, दिलीप मिश्रा, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू पासी, रमेश चंद्र वैश्य, ओम प्रकाश सिंह पिंटू, प्रधान इंद्रजीत सिंह विपुल, रमेश प्रताप सिंह, राधेश्याम त्यागी, रोशन लाल त्यागी, कुलदीप शुक्ला, रोशन लाल अग्रहरि, विनय कुमार गुप्ता राजेश सिंह, शंभू सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय कुमार उपाध्याय, डॉ आर पी सिंह, जय कुमार शुक्ला, रामकेवल मिश्र, कृष्ण केवल मिश्रा, स्कंद पांडे, सत्रोहन पांडे व संजय पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय ग्रामीण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।