अयोध्या। उर्मिला ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन, कोटसराय, अयोध्या में पाॅलीटेक्निक वर्ग के छात्रों का कैम्पस सेलेक्सन अयोजित कराया गया। जिसमें जे0बी0एम0 ग्रुप – गुजरात, मुंजाल सोवा लि0 – गुड़गांव, यजाकी इंण्डिया-भिवाडी (दिल्ली) तथा कृष्णा मारुति लि0 – गुजरात ने मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल वर्ग तथा आई0टी0आई के छात्रो के लिए मिंडा फुरुकावा इलेक्ट्रिक प्राई0 लि0- नोएडा ने चयन किया। इस प्रक्रिया में जेबीएम ग्रुप ने मैकेनिकल के 40 छात्रो का मुंजाल सोवा लि0 ने भी मैकेनिकल के 20 छात्रो का , यजाकी इंण्डिया ने इलेक्ट्रिकल के 20 छात्रो का तथा कृष्णा मारुति के द्वारा मैकेनिकल के 20 छात्रो का चयन किया गया तथा वही दूसरी ओर मिंडा फुरुकावा इलेक्ट्रिक प्राई0 लि0 ने आई0टी0आई वर्ग के 25 छात्रों का चयन किया।
संस्था के प्रबन्धक आई0 आर0 सिंह ने छात्रों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर काॅलेज के निदेशक सूर्य प्रताप सिंह, प्राचार्य इंजी0 शम्भू दयाल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी दीपक द्विवेदी एवं विकास पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे।
पाॅलीटेक्निक छात्रों का हुआ कैम्पस सेलेक्शन
11
previous post