मिल्कीपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कुमारगंज की पासबुक प्रिंटिंग मशीन विगत 2 माह से खराब है जिसके कारण दूर-दूर से आए हुए लोगों को अपना बैलेंस एवं लेनदेन की जानकारी के लिए घंटों बैंक में कतार में खड़ा होना पड़ता है और उन्हें बैंक के कर्मचारियों की उदासीनता के कारण अपना बैलेंस पर लेनदेन की जानकारी भी नहीं मिल पाती। 20 किलोमीटर दूर से आए हुए खाता धारको को हताश होकर वापस जाना पड़ता है शाखा प्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक से इस विषय में वार्ता करने पर ज्ञात हुआ की मशीन जल्द ठीक करा दी जाएगी इसकी कई जमा कर्ताओं ने ऑनलाइन शिकायत भी की है।
Tags Ayodhya and Faizabad Milkipur पासबुक प्रिंटर मशीन खराब होने से खाताधारक परेशान
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …