अयोध्या। उत्तर प्रदेश कबड्ड़ी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने पावर लिफ्टर सीमा पाण्डेय को 11 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की है। रुस में आयोजित प्रतियोगिता में चयन होने के बाद भी वह आर्थिक दिक्कतों के कारण वहां जाने में असमर्थ थी। विकास सिंह फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह के पुत्र है।
विकास सिंह ने कहा कि प्रतिभाओं को उसके अनुकूल प्रोत्साहन देना तथा उन्हें आगे बढ़ने हेतु सही मार्ग प्रदान करने में अपना हर तरह का योगदान करना हम सबका कर्तव्य है। सरकार भी टैलेन्ट को विकसित करने के लिए हर तरह के कदम उठा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों को अगर अनुकूल अवसर प्रदान हो तो देश, समाज का नाम रोशन कर सकते है। इससे हम सभी को उनके उपर फक्र होगा। उन्होने कहा कि अयोध्या की बेटी ने अपने टैलेण्ट को सबके सामने प्रस्तुत करके जिस तरह से रुस में आयोजित प्रतियोगिता में अपनी जगह बनायी है। वह प्रशंसनीय है। आगे इनकी हर सम्भव मदद का प्रयास किया जायेगा।
पावर लिफ्टर सीमा पाण्डेय को कबड्ड़ी संघ के अध्यक्ष ने दी 11 हजार की सहायता
50
previous post