वर्कशाॅप में छात्र-छात्राओं एक्सपर्ट द्वारा दी जा रही जानकारी
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान में डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग द्वारा आयोजित वर्कशॉप के तीसरे दिन बैंगलोर से आये एक्सपर्ट इ0 जावेद एवम इ0 भरत द्वारा इंटरफेसइंग डीसी मोटर,स्पीड कण्ट्रोल ऑफ डीसी मोटर यूजिंग पोटेंशईओमीटर ,तथा इसपे लाइव लैब कराया। डिपार्टमेंट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित वर्कशाप पायथन कंप्यूटर लैग्वेज के दूसरे दिन सॉफ्ट प्रो लिमिटेड से आये एक्सपर्ट इ0 बृजेश मिश्र ने पायथन लैग्वेज की मदद से प्रोजेक्ट आधारित कोडिंग बताया तथा छोटे छोटे कई प्रोजेक्ट अलग अलग छात्र-छात्राओं के समूह से बनवाया इसमे इनकी मदद संस्थान के शिक्षक इ0 आशुतोष मिश्र ने किया । फैकल्टी डेवलपमेंट कार्येक्रम हेतु आयोजित एंड्राइड विथ आई0 ओँ0 टी0 विषय पर बेंगलुरु से आये एक्सपर्ट इ0गौरव एवम इ0 जीवा ने सेंसर मॉनिटर,ड्रैग एवम ड्राप प्रोग्राम तथा इसपे आधारित लैब कराया।
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक शिक्षिका डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ वन्दिता पाण्डेय , डॉ सुधीर प्रकाश श्रीवास्तव डॉ महिमा चैरसिया, डॉ ब्रजेश भारद्वाज, डॉ अतुल सेन, श्री अभिनव , इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. रमेश मिश्र, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, सुप्रिया त्रिवेदी, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूर केसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इ. पीयूष राय, दिलीप यादव , सुनील प्रभाकर , सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला,अमित भाटी, चन्द्रशेखर वर्मा, चन्दन अरोड़ा, महेश चैरसिया , आशुतोष मिश्रा एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।