वाणिज्य कर अधिकारी पद पर हुए चयनित
अयोध्या। संत कबीर नगर जनपद के मूल निवासी पवन कुमार यादव ने रामनगरी अयोध्या के राम घाट में रहकर लोक सेवा अयोग की परीक्षा में वाणिज्य कर अधिकारी पद पर चयनित होकर मान बढ़ाया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। पवन यादव ने इण्टर मीडिएट की परीक्षा के बाद अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण की उन्हें 2011 में कला संकाय विषय में गोल्ड मेडल भी मिला। पवन कुमार यादव ने पीसीएस में यह सफलता पहले ही प्रयास प्राप्त की है।
पवन का कहना है उनके सफला की कहानी काफी संघर्षपूर्ण रही है है वह बताते हैं जब उनका हाई स्कूल बोर्ड का एग्जाम चल रहा था तो उसी समय एक दिन पिताजी के निधन की सूचना मिलती है अश्रुधारा के साथ रात में लगभग 3ः00 बजे तक पिता जी का दाह संस्कार करता रहा और उसी सुबह 6ः00 बजे जाकर हाईस्कूल बोर्ड के संस्कृत का पेपर दिया। इकलौती संतान होने के कारण मां एवं बहनों की सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ पड़ी, उसके बाद मेरी संघर्ष की दास्तां शुरू होती है उन्हीं दास्तां में से अनेक आर्थिक-सामाजिक चुनौतियों को झेलते हुए आज वह वर्तमान में इस कामयाबी के शिखर पर पहुंचे हैं। वह उन सभी लोगों का धन्यवाद देते है जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनका सहयोग किया।