कुमारगंज। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू ने प्रसार निदेशालय के फार्म पर अचानक पहुंचकर धान रोपाई शुरू कर दी जिससे उनके साथ भृमण कर रहे विश्वविद्यालय के अधिकारी व कई वैज्ञानिक पहले तो असमंजस में रहे फिर वे भी कुलपति का अनुकरण करते हुए धान रोपाई में शामिल हो गए। कुलपति प्रो संधू मंगलवार की शाम परिसर भृमण पर निकले थे उनके साथ अधिशासी अभियंता ई ओमप्रकाश,निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव समेत अधीनस्थ अधिकारी भी थे। इस बीच कुलपति प्रसार निदेशालय के फार्म पर पहुंचे जहां धान रोपाई होने जा रही थी। कुलपति ने धान रोपाई करने के लिए खुद को तैयार किया वे पलेवा लगे खेत में स्वयं उतर गए इस पर साथ के अधिकारी व फार्म पर उपस्थित प्रसार निदेशालय के वैज्ञानिक व कर्मचारी भी खेत में आ गए और कुलपति के साथ रस्सी की डोर की सीध में धान रोपाई करने लगे। कुलपति ने लोगों को एक अनुभवी किसान की तरह धान रोपाई के तरीके भी बताए। कुलपति प्रो संधू ने कहा कि जब तक कृषि वैज्ञानिक मिट्टी से प्यार नही करेगा और विभिन्न कृषि क्रियाओं की गतिविधियों में अपने प्रछेत्र पर स्वयं शामिल नही होगा तब तक वास्तविक कठिनाई व फसल की जरूरत से वह वाकिफ नही हो सकेगा। ज्ञात हो गत वर्ष खरीफ सीजन में कुलपति प्रो संधू ने शैक्षणिक प्रछेत्र पर श्रमिकों के साथ धान रोपाई कर लोगों को चैंका दिया था।
11