अवध विवि की जल्द होगी अपनी नर्सरी
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आज पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बरगद का पौध रोपित किया। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा और एक साल बाद शहर और विश्वविद्यालय परिसर के तापमान में कम से कम 5 डिग्री का अन्तर होगा।
कुलपति ने पौधरोपण कार्यक्रम में लगे लोगों की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय की अपनी नर्सरी होगी। इस नर्सरी से आम जन भी लाभ उठा सकेंगे और बाजार की तुलना में काफी कम कीमत पर पौध उपलब्ध होंगे. इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो सच्चिदानंद शुक्ला, कार्य परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, प्रोफेसर अशोक शुक्ला, प्राक्टर आर एन राय, सहायक अभियंता आर के सिंह, डॉक्टर विनोद कुमार चैधरी, जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्रा, शैलेष मिश्रा आदि उपस्थित थे।